सेवा कर मायूस चेहरों पर मुस्कान बिखेरने का कार्य कर रही हैं यशोधरा राजे सिंधिया


-जिलाधीश कार्यालय के बाहर सैकड़ों निराश महिलाओं को वितरित की सामग्री

शिवपुरी ब्यूरो। किसी निराश्रित, दीन, हीन की मदद करना,भूखे को खाना खिलाना,दु:खी और निराश आदमी के लिए एक करुणा भरी मुस्कान-यही धर्म की सच्ची परिभाषा है उक्त संदेश पूर्व कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा दिया गया और इस संकल्प को लेकर लगातार कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय में सेवा कर मायूस चेहरों पर मुस्कान बिखेरने का कार्य कर रही हैं। राजमाता विजयाराजे सिंधिया ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने आज जिलाधीश कार्यालय के बाहर मदद के लिए खड़ी गरीब, निराश्रित महिलाओं को राशन वितरित कर उनकी मदद की। साथ ही शोसल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। वहीं आदिवासी महिलाओं को मास्क भी वितरित किए गए। इस अवसर पर ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं को साबुन से हाथ धुलाकर सलाह दी गई। साथ ही सामग्री का वितरण भी किया उसके बाद नगर सहित करैरा, बैराड़ के अलावा अलग अलग जगहों से जरूरतमंदों के फोन आए तो उनको भी राशन की किटों का वितरण किया। इसी स्थिति में शिवपुरी जनसम्पर्क कार्यालय पर पदस्थ राजेन्द्र शिवहरे व कप्तान यादव, नगर मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी, डॉ.रश्मी गुप्ता, मंगल सिंह  कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जरूरतमंदों को बीच पहुंचे और राशन किट उपलब्ध कराई है। जबकि बीतेरोज राजमाता विजयाराजे सिंधिया ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार पिछले एक माह से इस सेवा कार्य में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में आज तहसील बैराड़ 250 लोगों के साथ जरूरतमंद लोगों को 50 किटें घर-घर पहुंचाई गई। बताया जाता है कि ट्रस्ट द्बारा जिलाधीश कार्यालय के बाहर 100 से अधिक राशन की किटों का वितरण किया। वहीं सबसे बड़ी बात तो यह रही कि जिलाधीश कार्यालय पर यह महिलायें जिलाधीश से मदद मांगने के लिए आर्ई थी, लेकिन इस बात की जानकारी जब शहर के मीडिया कर्मियों को लगी तो उन्होंने तत्काल राजमाता विजयाराजे सिंधिया ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं को दी तो उन्होंने जिलाधीश कार्यालय के बाहर सोशल डिस्टेंश का पालन करते हुए सभी महिलाओं को राशन सामग्री वितरित कर सेवा कार्य कर मायूस चेहरों पर मुस्कान बिखेरने का कार्य किया

Post a Comment

Previous Post Next Post