शिवपुरी: लॉकडाउन के दौरान बेवजह घर से घूमने वाले 19 लोगों के विरुद्ध पुलिस द्वारा 151 की कार्यवाही की गई..





शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस से बचाव के लिए शिवपुरी जिले में किए गए लॉकडाउन को लेकर पुलिस सख्त हो गई है।

पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन करा रही है पुलिस द्वारा जिले में लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं बेवजह घर से बाहर घूमने तथा पर्याप्त कारण न बता पाने वाले 19 लोगों के विरुद्ध आज दिनांक 08.04.20 को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया जिन्हें बाद में जमानत मुचलके पर रिहा किया गया।

पुलिस अधीक्षक की आमजन से अपील है कि,अतिआवश्यक हो तभी सामान खरीदने के लिए जाऐं, बार-बार बेवजह घर से बाहर न निकले, नजदीकी दुकान, मेडिकल स्टोर इत्यादि से ही सामान खरीदें,  पैदल चलकर ही सामान खरीदने के लिए जाएं, वृद्धजन तथा महिलाएं जो चलने फिरने में असमर्थ हैं उनको छोड़कर अन्य लोग किसी भी वाहन का यथासंभव प्रयोग न करें।

घर पर रहें सुरक्षित रहें

Post a Comment

Previous Post Next Post