शासकीय भूमि पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं-- एसडीएम श्री अस्थाना-जनसुनवाई में 57 आवेदनों पर की सुनवाई

शासकीय भूमि पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं-- एसडीएम श्री अस्थाना

जनसुनवाई में 57 आवेदनों पर की सुनवाई


करेरा( शिवपुरी ):- एसडीएम अंकित अस्थाना ने जनसुनवाई में 57 आवेदकों के आवेदन पर सुनवाई की एवं सुनवाई के दौरान उपस्थित अधिकारियों से कहा कि शासकीय भूमि जैसे विद्यालय भवन, खेल मैदान ,पंचायत भवन, आंगनवाड़ी पर किसी भी प्रकार का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।पंचायत सचिव अपने क्षेत्र में अतिक्रमण ना होने दें, वह अतिक्रमण अपने स्तर से भी हटाए। जनसुनवाई में मॉडल स्कूल करैरा में बच्चों की सुविधाएं मुहैया कराने हेतु डॉ श्वेता शर्मा जिला अध्यक्ष उपभोक्ता अधिकार संगठन ने आवेदन दिया, जिसपर एक सप्ताह के अंदर निराकरण के निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी को दिए।
ग्राम पंचायत चिरली  निवासी रामदयाल लोधी जो कि विकलांग है  पेंशन का आवेदन लेकर आया, उसे एक सप्ताह मे पेंशन दिलाए जाने के निर्देश सम्बंधित को दिये। दाबरभाट निवासी भुजुआ बघेल की बाखर पर कब्जे की शिकायत पर दो दिन मे खाली कराने का आश्वासन दिया। तीन दर्जन  से अधिक आवेदकों ने बीपीएल में नाम जोड़ने, कुटीर एवं पट्टे की मांग की। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर के गोस्वामी, नायब तहसीलदार महेंद्र कोरकू, सहायक यंत्री विद्युत सुबोध टेंभुर्णीकर, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रदीप शर्मा ,सहायक आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नेहा बंसल, बीआरसीसी आफाक हुसैन सहित अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post