भगवान जन्मकल्याणक महोत्सव कल,वित्त मंत्री जयंत मलैया करेंगें हैलीकाॅप्टर से पुष्पवृष्टि*,जिनवाणी चैनल पर होगा लाइव प्रसारण*

🚩 *भगवान जन्मकल्याणक महोत्सव कल- जिनवाणी चैनल पर होगा लाइव प्रसारण*

🚩 *म.प्र. शासन के वित्त मंत्री जयंत मलैया करेंगें हैलीकाॅप्टर से पुष्पवृष्टि*


_*शिवपुरी। श्री सेसई जी (नौगजा) पंचकल्याणक में कल 26 नवंबर रविवार को भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव बड़ी धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया जायेगा, जिसमें महती धर्म प्रभावना के साथ शिवपुरी शहर में हाथी, घोड़ें, बघ्घी, बैंड-बाजों के साथ बालक आदिकुमार का जुलूस निकाला जायेगा। इस पूरे आयोजन के लिये शिवपुरी शहर को जगह-जगह स्वागत द्वारों और बैनरों के माध्यम से दुल्हन की तरह सजाया गया है*_
      _जन्म कल्याणक का जुलूस पोलो ग्राउण्ड से प्रारंभ होकर कोर्ट रोड़ होता हुआ माधव चैक पहुँचेगा, जहाँ से गुरुद्वारा, राजेश्वरी रोड़ होता हुआ पुनः पोलोग्राउण्ड जायेगा। जहाँ से यह सेसई जायेगा। और सेसई गौशाला में पाण्डुकशिला पर 12 बजे से 1008 कलशों द्वारा बालक आदिकुमार का अभिषेक किया जायेगा।_
       _*इस पूरे आयोजन की खास बात यह है कि इस पूरे आयोजन में जहाँ समिति की ओर से हैलिकाॅप्टर से पुष्पवृष्टि कराई जायेगी वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चैहान के प्रतिनिधि के रूप में मध्यप्रदेश शासन के वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया जी कार्यक्रम में शामिल होकर हेलीकॉप्टर से पुष्पवृष्टि करेंगे।*_
पंचकल्याणक महोत्सव समिति ने सभी से अधिक से अधिक संख्या  में महोत्सव में शामिल होकर, पूण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post