नरवर। स्थानीय ग्राम पंचायत थरखेडा में प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभांवित हितग्राहीयों को आज जनपद अध्यक्ष श्री मुकेश खटीक ने जब फीता काटकर हितग्राहियों को ग्रह प्रवेश कराया तो उनकी आंखें खुशी से छलक उठी। उनके लिए यह पल किसी सपने के सच होने जैसा था।
90 परिवारों को खुशियों का घर मिला है। आशियाने मिलने पर खिले चेहरे...
मुख्य अतिथि के रुप में श्री मुकेश खटीक मौजूद थे। अध्यक्षता जनपद C O ऐ.पी. प्रजापति ने की
विशेष अतिथि... मंडल उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा, राकेश लक्षकार, पूर्व सरपंच थरखेडा रवीन्द्र वैश, गजेंद्र सिंह चौहान, राजेन्द्र सिंह तोमर आदि मौजूद थे।
No comments
Post a comment