परेवा दात के जंगल में 40 हजार का इनामी डकैत अरुआ रावत से पुलिस का शॉर्ट एनकाउंटर, दबोचा

परेवा दात के जंगल में 40 हजार का इनामी डकैत अरुआ रावत से पुलिस का शॉर्ट एनकाउंटर, दबोचा
शिवपुरी। जिले की भौती थाना पुलिस ने परेवा दांत के जंगल से आज सुबह करीब 9:00 बजे मुखबिर से मिली सूचना पर से ग्वालियर चंबल संभाग के कुख्यात 40000 के इनामी डकैत अरुआ रावत को एक शोर्ट  एनकाउंटर में दबोचने की कार्रवाई की है। डकैत को पकड़ने वाली टीम में तेंदुआ थाना प्रभारी व जिले के एडी स्पेशलिस्ट रविंद्र सिंह सिकरवार और भौती थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव की भूमिका रही है। बताया जा
रहा है उत्तर डकैत अपहरण ,बलात्कार हत्या जैसी कई संगीन घटनाओं को अंजाम दे चुका है।  कुछ महीनों पहले डकैत दतिया अस्पताल से इलाज कराने के बहाने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की कर 12 जुलाई 2017 को फरार हो गया था। इसके बाद डकैत ने आधा दर्जन अपहरण व अन्य घटनाओं को अंजाम दिया था। डकैत अरविंद उर्फ अरु रावत निवासी टोरिया कला करैरा के खिलाफ 20 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस को इस डकैत की कई दिनों से तलाश थी। यहां बता दें कुछ दिन पूर्व भी पुलिस ने इस गैंग के दो साथियों को एक सरकारी राइफल जो कि पुलिस विभाग के पास होती है के साथ पकड़ा था और तभी से ऐसा अंदाज लगाया जा रहा था कि बहुत जल्द डकैत अरु उर्फ अरविंद पुलिस की गिरफ्त में होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post