यूपीएससी की मेंस परीक्षा में एक परीक्षार्थी को चीटिंग करते पकड़ा गया है. यह मामला चेन्नई का है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि वह छात्र कोई सामान्य व्यक्ति नहीं, बल्कि आईपीएस ऑफिसर था.
यह बात जानकर यूपीएससी मेन्स परीक्षा दे रहे छात्र और परीक्षा लेने वाले अधिकारी हैरान थे.
बता दें कि देश के 24 शहरों में UPSC मेन्स की परीक्षा हो रही है. यह परीक्षा 3 नवंबर तक होगी और इसमें 763 कैंडिडेट्स शामिल होंगे.
यह मामला चेन्नई के एग्मोर गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल का है, जहां UPSC मेन्स परीक्षा का सेंटर पड़ा था. आईपीएस ऑफिसर को इसी सेंटर पर चीटिंग करते पकड़ा गया है.
अफसर की पहचान सफीर करीम के तौर पर की गई है, जिसकी पोस्टिंग नागजुनेरी में एएसपी के पद पर है.
सफीर करीम को परीक्षा के दौरान ब्लूटुथ के जरिये अपनी पत्नी से कनेक्टेड पाया गया, जो कि उस वक्त हैदराबाद में थी.
करीम को पुलिस हिरासम में ले लिया गया है और परीक्षा हॉल में ब्लूटुथ का इस्तेमाल करने को लेकर पूछताछ की जा रही है. अगर करीम के खिलाफ कोई ठोस सबूत मिलता है शबीर करीम पर आईपीसी की धारा 420 के तहत कार्रवाई होगी.
No comments
Post a comment