*आमोल /* आज *भोपाल मैं लोधी महासभा की बैठक हुई।* बैठक में निर्णय लिया गया कि *अमन लोधी को युवा लोधी महासभा शिवपुरी जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।*
इस मौके पर *अमन लोधी को नियुक्ति पत्र* देते हुये *अखिल भारतीय लोधी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एटा सदर से बिधायक श्री बिपिन डेविड जी, एवं प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री कोक सिंह नरवरिया जी, व प्रदेश संगठन मंत्री मंडी अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया जी।*
इस मौके पर *अमन लोधी को नियुक्ति पत्र* देते हुये *अखिल भारतीय लोधी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एटा सदर से बिधायक श्री बिपिन डेविड जी, एवं प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री कोक सिंह नरवरिया जी, व प्रदेश संगठन मंत्री मंडी अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया जी।*
इस अवसर पर *अमन लोधी* ने कहा कि *संगठन की तरफ* से जो *दायित्व मुझे सौंपा गया है* उस पर *खरा उतरने का प्रयास करूँगा।*
इनकी *नियुक्त* पर *आमोल करैरा वासियों* ने *शुभकामनाएं व बधाई दी।*
*बधाई देने बालों* मैं *बिनोद जैन सरपंच आमोल, सीताराम पाल सरपंच जयनगर, भरत परिहार, सुरेन्द्र जैन, पिन्की रौतेले, गिरवर कुशबाह, बी. सी. चौधरी, राजीव जैन आमोल, अजय जैन छन्नू, धर्मेंद्र राव, गिरीश लोधी, राकेश लोधी, भूरा चौबे, अतुल सोनी, रिन्कू दुबे, जगत सिंह लोधी जयनगर, रामनिवास लोधी, सहित ग्राम वासियों ने बधाई दी।*
No comments
Post a comment