सी एस सी (काॅमन सर्विस सेन्टर) के माध्यम भरे जायेंगे नवोदय विद्यालय कक्षा 6 वी के प्रवेश परीक्षा फॉर्म


सी एस सी ई -गवर्नेंस जिला प्रबंधक  शिवपुरी संतोष कुमार लाक्षकार  द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार  सी एस सी सेन्टर के माध्यम से नवोदय विद्यालय मे कक्षा 6 वी के प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरे  जाऐगे ।



आवेदक जिले मे ही अपनी ग्राम पंचायत पर संचालित सी एस  सी सेन्टर व नजदीकी सेन्टर पर  जाकर आवेदन कर सकते है । तथा नागरिको की सुविधा के लिए वह ब्लॉक स्तर पर भी संचालित सी एस सी सेन्टर पर आवेदन कर सकते है।
जिसके लिए आवेदक के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया आवश्यक रूप से करनी होगी ।
* CSC सेन्टर के माध्यम से नवोदय विद्यालय मे  कक्षा 6 वी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया *

1- सी एस सेन्टर  से या विद्यालय  में उपलब्ध सर्टिफिकेट मे  विद्यार्थी ३, ४ एवं 5 के जानकारी कैंडिडेट को भरना है |
2- कक्षा 5 में अध्यनरत विद्यार्थी उन सर्टिफिकेट को अपने विद्यालय के प्राचार्य अथवा प्रधानाध्यापक से सर्टिफाइड करवाएगा|
3- उसके बाद कैंडिडेट अपने समीपस्थ सीएससी सेण्टर जाकर  एवं अपना फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई करवाएगा|
4- सीएससी सेण्टर संचालक  उन्हें आवेदन का प्रिंट आउट देगा जिसमे रेफ़रन्स नंबर दिया होगा |
5- एडमिट कार्ड के लिए भी अभ्यर्थी को समीपस्थ सीएससी सेण्टर जाना होगा|
6- नवोदय विद्यालय के फॉर्म 29
सितम्बर से ऑनलाइन उपलब्ध है 7- नवोदय विद्यालय की कक्षा6वीं प्रवेश परीक्षा 2018 के  लिये नियमावली अनुसार 5वीं कक्षा अध्ययनरत विद्यार्थी एवं जिनका जन्म दिनांक 1 मई 2005 से 30 अप्रैल 2009 के बीच हुआ है वही आनलाइन फार्म भर सकते है।
आवेदक अधिक जानकारी   के लिए नवोदय विद्यालय प्राचार्य व सी एस सी ई गवर्नेंस जिला प्रबंधक से संपर्क करे।




Post a Comment

Previous Post Next Post