हिमाचल में भाजपा स्टार प्रचारकों की सूची में मोदी , शाह, शिवराज सहित 40 नाम



शिमला. भाजपा ने हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित 40 नाम शामिल हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को भी इस सूची में स्थान मिला है.

भाजपा के मीडिया सेल प्रभारी महेन्द्र धर्माणी ने बताया कि पार्टी ने नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, अरूण जेटली, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज, राम लाल, जगत प्रकाश नड्डा, थावर चंद गहलोत, स्मृति ईरानी, उमा भारती, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, योगी आदित्यनाथ, त्रिवेन्द्र सिंह रावत, डॉ. निर्मल सिंह, रिटार्ड जनरल वीके सिंह, विजय सांपला, मंगल पाण्डे, मनोज तिवारी, सतपाल महाराज, सतपाल सत्ती, प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार, अनुराग ठाकुर, वीरेन्द्र कश्यप, राम स्वरूप शर्मा, संबित पात्रा, पवन राणा, चंद्रमोहन ठाकुर, राम सिंह, प्रवीण शर्मा, रश्मी धर सूद, गणेश दत्त, संदिप्नी भारद्वाज, उत्तम चौधरी, सिकन्दर कुमार, सुरत नेगी, मोहम्मद राजबली और विशाल चौहान को स्टार प्रचारक बनाया गया है.

उन्होंने कहा कि भाजपा के इन स्टार प्रचारकों द्वारा किये जाने वाले चुनाव प्रचार के लिए भारत निर्वाचन आयोग को अवगत करवा दिया है. चुनाव प्रचार में भाजपा वर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की विफलता, सरकारी भ्रष्टाचार एवं कुशासन से प्रदेश की हुई दुर्गति, बुनियादी ढ़ाचें का अभाव और शिक्षा के गिरता स्तर उक्त नेता हमला बोलेंगे. गौरतलब है कि हिमाचल में एक चरण में 9 नवम्बर को चुनाव होने हैं. इसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 23 अक्तूबर है. भाजपा ने सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. भाजपा द्वारा इस बार 4 सिटिंग विधायकों के टिकट काटते हुए 21 नए चेहरों को चुनाव में उतारा गया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post