मानव अधिकार की अपराध नियंत्रण संगठन की बैठक संपन्न, जमीन को लेकर दो पक्षों में चल रहे मतभेद को बदला सुलह में

मानव अधिकार की अपराध नियंत्रण संगठन की बैठक संपन्न
जमीन को लेकर दो पक्षों में चल रहे मतभेद को बदला सुलह में

शिवपुरी। राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध नियंत्रण संगठन की मासिक बैठक रविवार को गांधी सेवा आश्रम पर सम्पन्न हुई। बैठक में जिला सहित ब्लॉक के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में पिछले दो वर्ष से विवादित प्रकरण में राजीनामा कराया गया। रामेश्वर राठौर ने रामकुमार शर्मा से 1 बीगा 9 विस्बा जमीन करई सुरवाया पर खरीदी  जिसमे 8 फुट जमीन को लेकर दोनों  पक्षों में पिछले दो वर्षों से विवाद चला आ रहा था, जब उक्त विवाद की जानकारी संगठन के जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र कोठारी को लगी तो उनके द्वारा इस मामले को आज की बैठक में प्रमुखता के साथ रखा।   मामले में दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी बात रखी, जिस पर आपसी सहमति से दोनों में सुलह कराई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र माथुर, जिलाध्यक्ष जकी खान, धु्रव शर्मा, रफीक खान, डॉ. विजय निराला, किरण कुमार सेन, नरेन्द्र प्रताप सिंह तोमर, अभिषेक शर्मा, नरेश शर्मा, रामेश्वर कंषाना, नरेन्द्र सिंह जादौन, विशाल शर्मा, निशांत पुराणिक, अशरफ कुर्रेशी, डॉ. महेन्द्र कोठारी, मुकेश कुमार सोनी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post