शिवपुरी में जनसुनवाई की हालत खराब, एक से दो घंटे लाइन में लगना पड़ रहा है लोगों की अपनी समस्याएं बताने


शिवपुरी में इस समय कलेक्टोरेट में चलने वाली जनसुनवाई की हालत खराब है। लोगों की अपनी परेशानी और समस्याएं बताने के लिए एक से दो घंटे तक लाइन में लगना पड़ रहा है। नए कलेक्टर तरूण राठी के आने के बाद मंगलवार को जब जनसुनवाई शुरू हुई तो बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर कलेक्टोरेट में जुटे लेकिन यहां पर अव्यवस्थाएं इस कदर हावी थी कि लोगों को तेज गर्मी के बीच लाइन में लगना पड़ा।
कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में चलने वाली इस जनसुनवाई में एक-एक आवेदक को बुलाया जाता है जिससे लोगों को गैलरी या बाहर लाइन में लगना पड़ रहा है। कई लोगों ने अपनी परेशानियां बताते हुए कहा कि इस तेज गर्मी में इस तरह की परेशानी को दूर करने के प्रयास प्रशासन को करना चाहिए। अब नए कलेक्टर इस जनसुनवाई को लेकर क्या रूख अपनाते हैं इस पर सबकी निगाहे हैं। गौरतलब है कि पूर्व कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव ने मानस भवन में जनसुनवाई का नया पैटर्न शुरू किया था लेकिन बजट के अभाव के कारण इस व्यवस्था को बंद करना पड़ा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post