फ़ूड इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथो लोकायुक्त ने दबोचा

बेकरी संचालक से 5 हजार रुपए की मांग की गई थी। गोपाल राठौर ने डर के चलते फूड इस्पेक्टर को 2500 हजार रुपए तत्काल दे दिए साथ ही ढाई हजार रूपए की अगली किस्त एक माह में देने की बात कही।

शिवपुरी-सोमवार को ग्वालियर से आई लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों 2500 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है,लोकायुक्त टीम ने इस कार्रवाई को शहर के पोहरी बस स्टैंड पर अंजाम दिया है। गोपाल पुत्र बालकिशन राठौर निवासी फिजिकल की राजेश्वरी रोड पर सुमन बेकरी संचालित है। लगभग 1 माह पूर्व फूड इंस्पेक्टर हनुमान मित्तल सैंपल लेने बेकरी पर पहुंचे। बताया जाता है कि बेकरी से सैंपल लेने के बाद फूड इंस्पेक्टर हनुमान मित्तल ने बेकरी संचालक को सैंपल फेल करने की धमकी दी अन्यथा की स्थिति में श्री मित्तल द्बारा बेकरी संचालक से 5 हजार रुपए की मांग की गई थी। गोपाल राठौर ने डर के चलते फूड इस्पेक्टर को 2500 हजार रुपए तत्काल दे दिए साथ ही ढाई हजार रूपए की अगली किस्त एक माह में देने की बात कही। तीन दिन पहले फूड इंस्पेक्टर ने बेकरी संचालक से दूसरी किस्त की मांग की। जिसपर बेकरी संचालक ने इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत लोकायुक्त ग्वालियर में की। आज जब बेकरी संचालक ने मित्तल को शेष राशि देने के लिए बुलाया तो फूड इंस्पेक्टर मित्तल ने बेकरी संचालक को पोहरी बस स्टैंड पर स्थिति वैष्णवी मिष्ठान भंडार पर आने की बात कही। यहां पहुंचने के बाद जैसे ही बेकरी संचालक ने मित्तल को रिश्वत की शेष राशि 2500 रुपए दी तो तुरंत ही लोकायुक्त टीम ने फूड इंस्पेक्टर को दबोच लिया।




Post a Comment

Previous Post Next Post