केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह ने वर्षो से भुगत रहे जल संकट से उभरने, डेम निर्माण का दिया आश्वासन

नरेन्द्र सिंह ने किया डैम स्थल का अवलोकन

जलक्रांति पोहरी डैम निर्माण हेतु कर रही आंदोलन

पोहरी - केन्द्रीयमंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने पोहरी में कालेज परिसर में बने खेल मैदान का लोकार्पण किया एवं पोहरी में प्रस्तावित डैम स्थल का अवलोकन किया, अवलोकन उपरांत केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने उपस्थित पोहरीवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि डैम निर्माण की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा कराया जायगा।

    जानकारी के अनुसार पोहरी क्षेत्र में पिछले कई वर्षो से जलसंकट बना हुआ है सर्दी के दिनों में भी जलअभाव बना रहता है जिसके स्थाई समाधान हेतु जलक्रांति पोहरी के नाम से पोहरी वासियों ने एक आंदोलन प्रारंभ किया जिसके बाद जलक्रांति सदस्यों ने रक्तदान शिविर से लेकर मुख्मंत्री शिवराज सिंह, मुख्यसचिव एंटोनी जेसी डीसा, प्रमुख सचिव व्हीएल कांताराव, एसएन रूपला संभागायुक्त, तत्कालीन कलेक्टर राजीव दुबे, वर्तमान कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव तक से मुलाकात कर पोहरी के जल संकट के स्थाई समाधान हेतु सरकुला नदी पर डैम निर्माण कराये जाने की मांग रखी थी जिसके बाद पोहरी विधायक प्रहलाद भारती ने भी जलक्रांति सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया। जिसके बाद डैम निर्माण हेतु प्रारंभिक तौर पर सर्वे एवं कागजी कार्यवही शुरू की गई, वर्तमान में डैम निमार्ण हेतु सर्वेक्षण टेण्डर जारी कर दिया गया है, सर्वेक्षण रिपोर्ट के बाद आगे की एनओसी आदि की प्रक्रिया के साथ ही शासन से राशी स्वीकृत की जायेगी। जलक्रांति सदस्यों ने अभी हाल ही में क्षेत्रीय सांसद एंव केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर से संपर्क किया तथा उन्हे अपने पोहरी दौरे में डैम स्थल का अवलोकन करने हेतु मना लिया, नरेन्द्रसिंह तोमर ने पोहरी आकर डैम स्थल किले के अंदर पहुंचकर अवलोकन किया तथा कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव एवं भागीरथ छीपा कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग षिवपुरी को प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु निर्देषित किया। जलक्रांति पोहरी की ओर से प्रथ्वीराज जादौन द्वारा नरेन्द्रसिंह तोमर केन्द्रीय मंत्री ग्रामीण विकास, पेयजल एंव स्वच्छता, रणवीर सिंह रावत प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा, सुशील रघुवंशी, पोहरी विधायक प्रहलाद भारती का आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर डैम स्थल पर सैंकडों की संख्या में पोहरीवासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post