महिलाओ को आत्म निर्भर बनाने ,होगा स्वरोजगार मेले का आयोजन


शिवपुरी- महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु जिला मुख्यालय पर वृहद स्तर पर स्वरोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले के माध्यम से शासन द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से महिलाए स्वरोजगार स्थापित कर सके, इसके लिए उन्हें लाभांवित किया जाएगा। जिससे महिलाएं आत्म निर्भर हो सके। उक्त आशय की जानकारी कलेक्टर  ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने आज समय-सीमा के पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान दी। जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी  नेहा मारव्या, अपर कलेक्टर  नीतू माथुर सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर  श्रीवास्तव में समय-सीमा के पत्रों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने हेतु शासन की विभिन्न स्वरोजगार मूलक योजनाओं के तहत लाभांवित किए जाने हेतु वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसके माध्यम से महिलाओं को शासन की विभिन्न रोजगारमुखी एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी प्रदाय कर उन्हें लाभांवित किया जाएगा। उन्होंने इस कार्य में वाणिज्य एवं उद्योग, एनआरएलएम, बैंकर्स आदि संबंधित विभाग को अभी से तैयारी करने के निर्देश दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post