मध्य प्रदेश में 81 करोड़ का भ्रष्टाचार - विचार-


विचार मप्र का कहना है कि 81 करोड़ के इस घोटाले की जांच 15 जून तक शुरू नहीं की गई तो इसके खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत की जायेगी.

मध्य प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार और गड़बड़ियों का खुलासा करने वाली संस्था विचार ने प्रदेश में एक बार फिर स्मार्टफोन घोटाले में नया खुलासा किया है. विचार मध्य प्रदेश के अजय दुबे और अक्षय हुंका ने आज आरोप लगाया है कि यह घोटाला सिर्फ कंपनी को कान्ट्रैक्ट देने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि स्मार्टफोन बांटे जाने में भी बड़े पैमाने पर धांधली हुई है.

टेंडर में स्मार्टफोन बांटने सम्बन्धी प्रक्रिया के अनुसार जिस छात्र को मोबाइल दिया जाता है उसका मोबाइल के बॉक्स समेत फोटो लेकर मध्य प्रदेश हायर एजुकेशन की वेबसाइट पर अपलोड करना था.

जब विचार मध्य प्रदेश ने उन लिस्ट को वेबसाइट पर चेक किया तो पता चला कि पूरे प्रदेश के कई गर्ल्स कॉलेज में लड़कों को स्मार्टफोन बांट दिए गए, जबकि गर्ल्स कॉलेज में छात्र नहीं हो सकते हैं. विचार मध्य प्रदेश ने जब ये मामला उठाया तो वेबसाइट पर डाटा बदल दिया गया.

Post a Comment

Previous Post Next Post