शिवपुरी-बैराड में हाई स्कूल के पीछे रहने वाले एक व्यापारी के सुने घर से बीती रात चोर एक लाख रूपये नगद चोरी करके ले गए |घटना के दौरान व्यापारी किसी कार्यक्रम में शामिल होने दूसरे शहर गया था। पुलिस से आवेदन लेकर व्यापारी को चलता कर दिया। जबकि व्यापारी ने इस मामले में नाम दर्ज शिकायत दर्ज कराइ है।जानकारी के मुताबिक हाई स्कूल के पीछे रहने वाले व्यापारी कैलाश नारायण गुप्ता बीते दिनों अपने परिवार के साथ राजस्थान के समरानीया गए हुए थे| घर सुना था जिसका लाभ चोरो ने उठाते हुए मकान का टला तोड़कर अलमारी में से 1 लाख रूपये नगद चोरी कर लिए। इस मामले की जानकारी पडोसी ने पुलिस व् पीड़ित व्यापारी को दी । इसके बाद व्यापारी बैराड आया और पुरे घर की तलाशी लेने के बाद उसने पुलिस में अपने पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि पुलिस ने व्यापारी से आवेदन लेकर जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a comment