UP में कानून व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं:योगी


योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के पिछले 1 महीने की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार प्रदेश में 24 घंटे बिजली और अच्छी सड़कों की सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि उत्तर प्रदेश की सभी सड़कों के गड्ढों को 15 जून तक भर दिया जाएगा.

किसानों की खुदकुशी रोकने को माफ किया कर्ज..
किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार इस बात को सुनिश्चित करने में लगी है कि राज्य में कोई भी किसान खुदकुशी न करें और इसी को ध्यान में रखकर उनकी सरकार ने किसानों का कर्ज भी माफ़ किया है.
चालू होंगी बंद पड़ीं चीनी मिल
सूबे के अंदर बेरोजगारी दूर करने और पलायन रोकने के लिए योगी ने ऐलान किया कि बहुत जल्द उनकी सरकार पुराने बंद चीनी मिलों को न केवल फिर से चालू करेगी, बल्कि राज्य के अंदर पांच नई चीनी की फैक्ट्रियां खोलेगी.
सूबे के सभी जिले होंगे VIP 
उत्तर प्रदेश को विकास की पटरी पर वापस लाने के लिए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब राज्य के सभी 75 जिले VIP जिले होंगे और राज्य का औद्योगिकीकरण होगा. योगी ने कहा कि उनकी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को पूरा करेगी और उत्तर प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाएगी

Post a Comment

Previous Post Next Post