बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने चार दिवसीय भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंच गई हैं. सात साल के लंबे अंतराल के बाद भारत पहुंचीं हसीना की अगवानी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे.
खास बात यह है कि पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर अपनी बांग्लादेशी समकक्ष हसीना का स्वागत करने पहुंचे. सूत्रों ने बताया कि बांग्लादेश पीएम हसीना की अगवानी करने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जाने के दौरान मोदी ने आम नागरिक की तरह सामान्य ट्रैफिक का इस्तेमाल किया.
उनके गुजरने के दौरान कोई भी रास्ता नहीं रोका गया. इसकी जानकारी भी किसी को नहीं दी गई. दिलचस्प बात यह है कि एयरपोर्ट पहुंचने के दौरान पीएम मोदी के साथ सिर्फ ड्राइवर और एसपीजी ऑफिसर ही मौजूद थे. इतना ही नहीं, वह एक गाड़ी में पहुंचे और उनके साथ काफिला भी नहीं था.
from-
( https://m.aajtak.in/news/world-news/story/pm-modi-setting-aside-protocol-reached-igi-airport-to-receive-bangladeshi-sheikh-hasina-922056-2017-04-07 )