चीन क्रिकेट में सबसे फिसड्डी ,418 के जबाब में28 रन पर ऑल आउट




स्पोर्ट्स डेस्क. टेक्नोलॉजी के मामले में भले ही चीन सबसे आगे हो पर क्रिकेट के मामले में वो सबसे फिसड्डी देश है। 22 अप्रैल को एशिया डिविजन-1 के मैच में कुछ ऐसा हुआ जिससे चीन शर्मसार हो गया। थाईलैंड में चीन और सउदी अरब के बीच मैच खेला गया। जिसमें 50 ओवर के मैच में सउदी अरब ने पहले बैटिंग करते हुए 418 रन बनाए। लेकिन जवाब में उतरी चीन की टीम सिर्फ 28 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अबतक का सबसे लो स्कोर...

- इस मैच में सउदी अरब के मोहम्मद अफजल ने सबसे ज्यादा 120 रन और शोएब अली ने 91 रनों की इनिंग खेलकर टीम को 418 के स्कोर तक पहुंचाया।
- जवाब में चीन की पूरी टीम 12.4 आवेर में 28 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमें से 13 रन एक्स्ट्रा के शामिल हैं। चीन के 7 बैट्समैन जीरो पर आउट हुए। जबकि सर्वाधिक 6 रन जुआंग जेलिन और जांग पेंग ने बनाए।
-चीन का स्कोर इंटरनेशनल क्रिकेट के न्यूनतम स्कोर (35 रन) से सात रन कम है, जो जिम्बाब्वे ने 2004 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post