एनसीईआरटी पुस्तकों की अनिवार्यता को लेकर पालक संघ आज सौंपेगा ज्ञापन

शिवपुरी- मप्र शासन के पाठ्यक्रम एन.सी.ई.आर.टी. पुस्तकों की अनिवार्यता को लेकर पालक संघ शिवपुरी द्वारा आज 30 मार्च को प्रात: 10 बजे जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस ज्ञापन में पालक संघ शिवपुरी के अध्यक्ष सत्येन्द्र श्रीवास्तव सहित अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू संघ के संभागीय अध्यक्ष कमलेश शिवहरे, भारतीय हिन्दू महासंघ के प्रदेश सचिव मनोज अष्ठाना ने संयुक्त रूप से बताया कि निजी विद्यालयों की मनमानी पर अंकुश लगाने, विद्यालयों में एनसीईआरटी पुस्तकों की अनिवार्यता हो, प्रवेश शुल्क प्रतिबंधित हो, नया सत्र शुरू होने से पूर्व एनसीईआरटी की पुस्तकें विद्यालयों में लागूृ किया जावे अथवा बोर्ड पर चस्पा किया जाव कि विद्यालय में कौन सी पुस्तकें चलाऐंगें, निजी विद्यालयों द्वारा आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया जावे, समय-समय पर सत्र के बीच की अवधि में पालकों का आर्थिक शोषण रोका जावे, कम से कम 2 कन्या विद्यालय सहित 5 विद्यालयों को अद्र्वसरकारी किया जावे एवं स्कूल स्टाफ स्कूल खाते, स्कूल फीस, केसलैस करने के साथ सार्वजनिक की जावे। इन्हीं सब मांगों को लेकर जिलाधीश से मांग की जाएगी कि वह निजी विद्यालयों पर इस तरह के नियम लागू करें कि शिक्षा सभी में एक समान हो और इन विद्यालयों में एनसीईआरटी पुस्तकों की अनिवार्य की जावे। इस ज्ञापन प्रदर्शन में शहर के सभी सामाजिक संगठन, पालक संघ एवं आमजन से अधिक से अधिक संख्या में प्रात: 10 बजे कलेक्टे्रट पहुंचकर उपस्थित रहने की अपील की गई है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post