आज से बूचड़खाने बंद ,नही कटेंगी बेजुबान गर्दने, बहेंगी दूध की नदियां
दिल्ली -लखनऊ -उत्तर प्रदेश की कमान आज से गोरक्षधाम के महंत योगी आदित्यनाथ संभालेंगे ! देश में कल शाम से ही हिंदूवादी संगठनों के लोग जश्न मना रहे है ! योगी आदित्यनाथ हिंदूवादी छवि के साथ साथ पशु प्रेमी भी है !अक्सर उन्हें गौशाला में देखा जा सकता है सोसल मिडिया पर कई सारी तस्वीरे वायरल हो रही है जिन तस्वीरों में योगीआदित्यनाथ बाघ को दूध पिलाते दिख रहे है ,तो किसी में बन्दर को गोद में लेकर लिखते हुए दिख रहे है और कुत्ते से हाथ मिलाते हुए ऐसी कई तस्वीरे फेसबुक , टवीटर पर देखी जा सकती है ! चुनाव के दौरान भा ज पा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था!
आज रविवार को उत्तर प्रदेश के ३२वा मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे योगी आदित्यनाथ ! सूत्रों से खबर ये भी आ रही है ! कल रात से ही बूचड़खानों में ताला जड़ा जाने लगा है ! बूचड़खाने चलाने वाले अन्य राज्यो की तरफ रुख करने लगे है ! आज शपथ ग्रहण के बाद बूचड़खाने बंद करने के आदेश जारी किये जा सकते है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a comment