मोदी राज में प्राइवेट कर्मचारियों की बल्ले -बल्ले !अच्छे दिन


मोदी राज में प्राइवेट कर्मचारियों की बल्ले -बल्ले हो गई है !अब सरकारी कर्मचारियो की तरह ही लाभ पाएंगे  प्राइवेट कर्मचारी भारत के विकाश के लिए दिन रात एक कर रहे है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ,पूरी कोशिश कर रहे है की देश के सामान वर्गों के लोगो का पूर्ण विकाश किया जाये ! आपने कई बार खबरों में सुना होना की सरकारी कर्मचारियो के वेतन  -भत्ते  बढ़ाये रहे है लेकिन अब मोदी सर्कार जो करने जा रही है उससे प्राइवेट कर्मचारियों को बहुत बड़ा फायदा होने वाला है

जानिए कैसे होगी प्राइवेट कर्मचारियों की बल्ले -बल्ले 


मोदी सरकार प्राइवेट कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ा तोहफा देने जा रही है ,मोदी सरकार की इस योजना के तहत केंद्रीय कर्मचारियो की तरह ही प्राइवेट नॉक्रि कर रहे लोगो को २० लाख रूपये तक ग्रेचुइटी मिल सकती है सरकार ग्रेचुइटी भुगतान कानून में संशोधन करके टेक्स फ्री ग्रेचुइटी की सीमा को दोगुनी कर २० लाख रूपये करने पर विचार कर रही है आपको यद् दिलादे की ग्रेचुइटी भगतां की सीमा १० लाख रूपये थी ,जिसे केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सातवे वेतन आयोग में बढ़ाकर २० लाख कर दिया गया था !

मोदी सरकार सरकारी कर्मचारियों और प्राइवेट कर्मचारियों को एक सामान बनाना चाहती  है 


लेकिन अब मोदी सरकार न केवल प्राइवेट कंपनियों के कर्मियों के लिए ग्रेचुइटी की लिमिट को बढ़ाकर २० लाख करने जा रही बल्कि ,सरकारी कर्मचारियो की ही तरह प्राइवेट कर्चारियों को मिलने वाली ग्रेच्युटी राशि पूरी तरह से टैक्स फ्री होगी , मोदी सरकार का मानना है सारे फायदे सिर्फ सरकारी कर्मचारियो को ही क्यों मिले ! काम तो प्राइवेट सेक्टर के लोग भी करते है ,देश के विकाश में उनका भी उतना ही योगदान है जितना सरकारी कर्मचारियों का है
मोदी सरकार की इस पहल की हर तरफ प्रशंशा हो रही है और प्राइवेट कर्मी इसे अपने लिए बहुत बड़ा फायदा मान रहे है 

Post a Comment

Previous Post Next Post