टेनिस खिलाडी सानिया मिर्जा पर 20 लाख रूपये की टैक्स चोरी का आरोप नोटिस जारी

सेवाकर का कथित तौर पर भुगतान नहीं किए जाने या कथित कर चोरी के लिए टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को सेवाकर विभाग द्वारा नोटिस भेजा गया है। प्रधान आयुक्त, सेवाकर कार्यालय द्वारा छह फरवरी को इस टेनिस स्टार को समन जारी किया गया और उन्हें या उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति को 16 फरवरी को उपस्थित होने को कहा गया।

नोटिस में कहा गया, ‘‘ वित्त कानून, 1994 के प्रावधानों और वहां बनाए गए नियमों के संबंध में सेवाकर के गैर..भुगतान या अपवंचना को लेकर आपके खिलाफ जांच के संबंध में पूछताछ की जानी है। मेरे पास यह विश्वास करने का कारण है कि आपके पास इस जांच से जुड़े तथ्य या.. और दस्तावेज हैं।’’

Sorce ani news

Post a Comment

Previous Post Next Post