मामा शिव के राज मे विधुत विभाग की मनमानी , अँधेरे में होगा देहरदा गाँव, पीने को नही मिलेगा पानी



शिवपुरी-अभी अभी खबर आ रही है जिले के ग्राम देहरदा चौराहा में बिघुत विभाग के कर्मचारियों की मनमानी का आलम यहाँ तक आ चूका है की ग्राम देहरदा में  इकलौता ट्रांसफार्मर था जिससे पुरे गाँव की बिजली सप्लाई की जाती है। जिसे विजली बिभाग के कर्मचारी उठा कर। लेगये ग्रामीणों के द्वारा जब पूछा गया तो  कर्मचारियों का कहना है हमारे अधिकारियो का आदेश मिला है। गावँ वालो ने  बिजली बिल नही भरा है। इसलिए ट्राँफार्मर निकाल लाओ।
शिव के राज में विधुत विभाग के अधिकारियो द्वारा खुलेआम गुंडा गर्दी की जा रही है। ये कोई नया मामला नही । ऐसा ही मनमानी का आलम पूर्व में भी सुर्ख़ियो में आ चूका बृद्ध महिला को विधुत बिल न भरने के कारण जेल भेजा गया। था
अगर ट्राँफार्मर नही आया और बिजली नही मिली देहरदा वासियो को और भी बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है
जब बिजली नही रहेगी तो पानी भी नही मिलेगा पिने को,पानी के लिए अकेला एक बोर है वो भी प्राइवेट बोर है। इंदौर और रन्नौद से आने वाले लगभग 2000  यात्रियो को मिलता है  इस बोर से  पानी,
बिजली गुल होने पर अँधेरे का लाभ उठाएंगे असामाजिक तत्व ,  और  चोरियों में होगा इजाफा , ग्रामीणों का कहना है। शिव के राज में कुछ भी हो सकता है । जेल भेजना तो  आम बात हो गयी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post