मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत पेट्रोल पंपों की डीलरशिप हेतु आवेदन आमंत्रित




शिवपुरी: मुख्यमंत्री उद्यमी योजनांतर्गत पेट्रोल पम्पों की डीलरशिप हेतु अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक एवं युवतियों से 12 जनवरी 2019 तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवतियां आवेदन पत्र कार्यालय अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित नाई की बगिया शिवपुरी से प्राप्त कर सकते है। 

कार्यपालन अधिकारी, अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित शिवपुरी ने बताया कि प्रदेश में लगभग 3 हजार पेट्रोल पम्पों की स्थापना की जाना है। जिसके तहत अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक एवं युवतियों से 12 जनवरी 2019 तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदन करने हेतु आय सीमा एवं उम्र का कोई बंधन नहीं है। 1225 वर्गमीटर भूमि वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी। बिना भूमि वाले आवेदक भी आवेदन कर सकते हैं, चयन होने के उपरांत 90 दिन के भीतर भूमि की व्यवस्था करनी होगी।

 आवेदन हेतु आवेदक को शिवपुरी जिले का मूल निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक योग्यता (कक्षा 10वीं उत्तीर्ण अनिवार्य), राशनकार्ड, समग्र आईडी, खाता क्रमांक एवं पेनकार्ड, आवेदक के चार फोटो आदि की छायाप्रति प्रस्तुत करना होगी।  यदि आवेदक ने पूर्व में उक्त योजनांतर्गत ऋण प्राप्त किया है तो वह इसके लिए पात्र नहीं होगा। निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post