208वीं जन्मजयंती पर भी अधूरा तात्याटोपे स्मारक छह वर्षों से तात्याटोपे पार्क में मूर्ति स्थापना का इंतजार



शिवपुरी। आगामी 6 जनवरी 2026 को अमर शहीद तात्याटोपे की 208वीं जन्मजयंती है, लेकिन शहर के तात्याटोपे स्मारक पार्क में आज भी उनकी मूर्ति स्थापित नहीं हो सकी है। बीते छह वर्षों से पार्क के भीतर मूर्ति स्थापना के लिए बनाया गया प्लेटफॉर्म खाली पड़ा है, जो स्मारक के अधूरेपन की याद दिलाता है।

शिवपुरी लोकसभा सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शहर के सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से जिला प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन को सभी सार्वजनिक पार्कों के उचित रखरखाव और सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद, 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद तात्याटोपे की स्मृति में बने इस पार्क का महत्वपूर्ण कार्य आज तक पूरा नहीं हो सका है।

एडवोकेट रमेश मिश्रा ने कहा कि अमर शहीद तात्याटोपे का बलिदान शिवपुरी के लिए गौरव का विषय है। उनकी स्मृति में बने पार्क में मूर्ति का वर्षों से स्थापित न होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

उल्लेखनीय है कि हर वर्ष 6 जनवरी को जन्मजयंती तथा 18 अप्रैल को बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

हाल ही में नवंबर माह में संपन्न बाबा बागेश्वर महाराज की भागवत कथा के दौरान, लाखों श्रद्धालुओं के बीच आचार्य श्री धीरेंद्र शास्त्री ने अमर शहीद तात्याटोपे का पुण्य स्मरण किया, जिससे शिवपुरी का मान देश-विदेश में बढ़ा।

तात्याटोपे स्मारक पार्क, माता मंदिर के पास राजेश्वरी रोड, अग्रसेन चौक के सामने स्थित है। पार्क के भीतर मूर्ति स्थापना हेतु स्टैंड (प्लेटफॉर्म) तैयार है, परंतु लंबे समय से खाली पड़ा होने के कारण पार्क अधूरा प्रतीत होता है।

शहरवासियों की मांग है कि अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा कर अमर शहीद तात्याटोपे की मूर्ति स्थापित की जाए। प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि इस मामले को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई करें, ताकि 208वीं जन्मजयंती पर स्मारक पूर्ण रूप में जनता के सामने हो

Post a Comment

Previous Post Next Post