मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सख़्त एक्शन — प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित निलंबित

 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सख़्त एक्शन — प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित निलंबित




देवास जिले में एक शराब कारोबारी के आत्महत्या का वीडियो सामने आया है। सरकार ने सहायक आबकारी आयुक्त को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि शराब कारोबारी से साढ़े सात लाख रुपये की डिमांड की थी।


Devas news

 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर वाणिज्यिक कर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला देवास की प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आने के बाद विभागीय जांच की प्रक्रिया शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में आरोपों को गंभीर मानते हुए शासन ने निलंबन आदेश जारी किया।

निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय आबकारी आयुक्त कार्यालय, ग्वालियर निर्धारित किया गया है। साथ ही, नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।

विभाग ने स्पष्ट किया है कि आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।

#CMMohanYadav #MadhyaPradesh #Dewas #ExciseDepartment #ActionTaken #BreakingNews #MPNews

Post a Comment

Previous Post Next Post