ट्रैक्टर ट्राली को ट्रॉले ने मारी टक्कर चार दर्जन लोग थे सवार दो की मौत डेढ़ दर्जन से अधिक घायल




रिपोर्ट- लेखराज शर्मा बारां 


एंकर: शाहाबाद कस्बे के फोर लाइन हाईवे 27 स्थित थाने के निकट मंगलवार दोपहर बाद हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 20 से अधिक लोग दुर्घटना में घायल हो गए जिनमें से गंभीर रूप से घायल 10 जनों को उपचार के लिए केलवाड़ा तथा बारां जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है मृतकों में एक किशोर 14 वर्षीय मनीष तथा दूसरा 50 वर्षीय चरत जाटव है। ट्रैक्टर ट्राली में सवार लोग घाट पूजन की रस्म में भाग लेकर मध्य प्रदेश के मोरई गांव से बिलखेड़ा डांग क्षेत्र के पाटन गांव लौट रहे थे इस दौरान यह हादसा हो गया। एक घायल ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली के आगे मवेशी आ गया जिसको बचाने के लिए ट्रैक्टर चालक ने जैसे ही ब्रेक लगाए पीछे से आ रहा ट्रक असंतुलित होकर ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराया दुर्घटना में घायलों की मौके पर जबरदस्त चीख पुकार मच गई।

चूंकि कस्बे के निकट घटना थी इसलिए भारी संख्या में स्थानीय युवा और लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस की मदद की और घायलों को संभाला तथा शाहाबाद चिकित्सालय पहुंचाया जहां उपचार कर मरीजों को रेफर किया गया शाहाबाद चिकित्सालय में चिकित्सकों की कमी होने के चलते नर्सिंग कर्मियों ने सराहनीय कार्य किया

Post a Comment

Previous Post Next Post