परशुराम कल्याण बोर्ड एवं विश्व गीता प्रतिष्ठानम के संयुक्त तत्वाधान में हुआ आयोजन
शिवपुरी - अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन मानस भवन शिवपुरी में किया गया जिसमें प्रकांड विद्वानों के द्वारा विधि विधान के साथ गीता जी के 15 वे अध्याय का वाचन उपस्थित 1100 छात्र छात्राएं एवं आमजन के द्वारा किया गया।
विस्तार से जानकारी देते हुए परशुराम कल्याण बोर्ड के जिला कार्यालय प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं गीता ग्रंथ दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया, आयोजन में पधारे साधु संत एवं विद्वानों को सॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत श्रीमद्भागवत गीता के 15वें अध्याय का सस्वर सामूहिक पाठ आचार्यों एवं महात्माओं की उपस्थिति में कराया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती नेहा यादव, कलेक्टर रवीन्द्रकुमार चौधरी, अपर कलेक्टर दिनेशचंद्र शुक्ला, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, सांसद प्रतिनिधि हरिओम राठौर, मण्डल अध्यक्ष गिर्राज कुशवाह, कृष्णा कुशवाह, जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, डीपीसी दफेदारसिंह सिकरवार, डूडा के जिला अधिकारी सौरभ गोड, परशुराम कल्याण बोर्ड के जिला प्रभारी श्री रामलखन मुड़ौतिया, जिला कार्यालय प्रभारी सन्तोष शर्मा, गीता प्रतिष्ठानम के प्रतिनिधि विष्णु शर्मा, सुनील भार्गव, ओ पी शिवहरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।



