शिवपुरी-पूरे प्रदेश में आयोजित अटल स्मृति सम्मान यात्रा के अंतर्गत शिवपुरी में घर घर जाकर मीसाबंदियों का सम्मान भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धीरज पटेरिया ने किया।उक्त यात्रा के द्वितीय चरण का शुभारंभ 8 सितंबर को ग्वालियर चंबल संभाग के श्योपुर जिले से हुआ।9 सितंबर को यात्रा शिवपुरी जिले में पौहरी होते हुए प्रविष्ट हुई।
यात्रा के संयोजक धीरज पटेरिया ने मीसाबंदियों के घर घर जाकर कहा कि भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म जयंती वर्ष पर नींव के पत्थरों का सम्मान कर उनके कार्यो का स्मरण करते हुए कृतज्ञता ज्ञापित करना है।इनके आशीष और कार्यो से ही पार्टी आज समूचे देश मे परचम फहरा रही है।मीसा बंदी लक्ष्मण व्यास,अशोक शर्मा बेराड़,महेश गौतम,गोपाल सिंघल,हरिहर शर्मा,विमलेश गोयल,घनश्याम भसीन,कामता प्रसाद बेमटे पूर्व विधायक,डॉ प्रभाकर लवंगीकर,ओम प्रकाश शर्मा गुरु का घर घर जाकर अभिनंदन कर कृतज्ञता ज्ञापित की।
इस अवसर पर सुरेश धाकड़ पूर्व मंत्री,जसवंत जाटव ,धैर्यवर्धन शर्मा,विवेक पालीवाल,गगन खटीक,संदीप रघुवंशी,आशुतोष शर्मा,श्याम बिहारी सरल,अजय गौतम,भारत गौतम,धीरज व्यास,विक्की मंगल,आशुतोष जैमिनी ,विजय सिंघलआदि जन मौजूद रहे।