फिट इंडिया अभियान के तहत शिवपुरी में ‘Sunday on Cycle Rally’ का सफल आयोजन






शिवपुरी, 31 अगस्त 2025

फिट इंडिया आंदोलन के परिपेक्ष्य में रविवार को ‘Sunday on Cycle Rally’ का आयोजन शिवपुरी प्रधान डाकघर कैंपस से किया गया। इस रैली का नेतृत्व नवीन शिवपुरी डाक संभाग के अधीक्षक डाकघर श्री एच. एस. भीलवार ने किया।

रैली में सहायक अधीक्षक डाकघर शिवपुरी श्री मनोज चौधरी, पोस्टमास्टर श्री विशाल कपूर, उपडाकपाल श्री बी. एस. कुशवाह, डाक सहायक स्टाफ, पोस्टमैन सहित समस्त डाक विभागीय कर्मचारी शामिल हुए।

साइकिल रैली प्रधान डाकघर शिवपुरी से शुरू होकर जिला अस्पताल रोड, पोलोग्राउंड मैदान एवं कलेक्ट्रेट रोड से होते हुए वापस प्रधान डाकघर परिसर में संपन्न हुई।

रैली के दौरान कर्मचारियों ने “डाक सेवा जन सेवा”, “फिट इंडिया – हिट इंडिया” एवं “Sunday on Cycle” जैसे नारे लगाकर नागरिकों को स्वस्थ एवं फिट रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर आमजन को भी दैनिक जीवन में स्वास्थ्य व फिटनेस को प्राथमिकता देने का आह्वान किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post