अरब रुपए की आमदनी होगी वक्फ के प्रबंधन से _ धैर्यवर्धन

  


मुसलमानों को जायदाद के झगड़ों से बचाना चाहती है केंद्र सरकार ।

________________________

शिवपुरी - पुरानी शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 26 एवं इमामबाड़ा आदि के क्षेत्र के मुसलमानों को आज भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता धैर्यवर्धन ने सरकार द्वारा बनाए गए नए वक्फ कानून की जानकारी देकर यह भरोसा दिलाया कि इससे गरीब मुसलमानों का हित होगा । उन्होंने कहा कि अल्लाह की राह में दान की गई संपत्तियों पर नामचीन लोग मालामाल हो जाते  है और गरीब महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग मदद के लिए मुंह ताकते रह जाते  हैं । इसके पूर्व स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं अल्पसंख्य समाज के नागरिकों ने एक साथ मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुना ।

भाजपा के वरिष्ठ नेता धैर्यवर्धन ने नगर पालिका उपाध्यक्ष सरोज रामजी व्यास के निवास पर आयोजित अल्पसंख्यक गोष्ठी में कहा कि सरकार का अनुमान है कि वक्फ की संपत्ति से सौ अरब रुपयों की आमदनी होगी इसलिए उन जमीनों का डिजिटलाइजेशन किया जाएगा । सही प्रबंधन होने से तमाम अस्पताल, शिक्षा केंद्र एवं अन्य संस्थान मुस्लिम समाज खोल सकेगा । उन्होंने कहा कि देश में रक्षा और रेल विभाग के बाद तीसरी बड़ी भूमि संपत्ति होने के बावजूद अभी मुस्लिम समाज को केवल 166 करोड़ रुपए की ही आमदनी है और हजारों झगड़े और जायदाद के  विवाद प्रचलन में हैं ।

भाजपा के वरिष्ठ नेता धैर्यवर्धन ने कहा कि बड़े राजनेता, रिटायर्ड अफसर , मुल्ला, मौलवी , भू माफिया , मुतवल्ली आदि मिलकर मालामाल हो रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग जान समझकर झगड़ा फसाद करने पर उतारू है ऐसे लोग संसद भवन और राजधानी के हवाई अड्डे को भी वक्फ की संपत्ति बताते है वहीं गुजरात के वेट द्वारिका के दो द्वीप, तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली का प्राचीन चंद्र शेखर मंदिर, हरियाणा के जठलाना में सिखों के गुरुद्वारा , केरल में ईसाइयों सहित अन्य धर्मावलंबियों की आवासीय जमीन को भी वक्फ संपत्ति करार देकर आ बैल मुझे मार की कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं ।

सरकार सबका जायज हक देना चाहती है परन्तु अनावश्यक दावेदारियों से उत्पन्न झगड़ों से देश की आगामी पीढ़ी को बचाना चाहती है । कार्यक्रम में मुस्लिम पक्ष की बातों को भी धैर्यपूर्वक सुनकर सबका साथ, सबका विकास के संकल्प का भरोसा दिलाया । इस विचार गोष्ठी में गुड्डू खान, जाहिद खान, अशरफ खान , आजाद खान, मोहसिन खान , इमरान खान एवं अन्य लोग शामिल रहे । कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा नेता राघवेंद्र गोलू व्यास ने किया ।



Post a Comment

Previous Post Next Post