समय खबर शिवपुरी:
थाना देहात क्षेत्र में 28 अप्रैल 2025 को एक अज्ञात शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज 24 घंटे के भीतर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली। कोटा-झांसी हाईवे के पास ग्राम सुजवाया की पुलिया के पास अज्ञात शव मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़, एसडीओपी श्री संजय चतुर्वेदी समेत थाना देहात पुलिस मौके पर पहुंची। शव की पहचान जवाहर कॉलोनी निवासी राहुल चौधरी (25) के रूप में हुई।
जांच में पता चला कि राहुल की हत्या उसके दोस्तों रविंद्र उर्फ बिट्टू परिहार और योगेन्द्र उर्फ छोटू जोशी ने आपसी रंजिश के चलते मिलकर की थी। मृतक और बिट्टू परिहार की मुंहबोली बहन की नजदीकी दोस्ती को लेकर विवाद चल रहा था।
27 अप्रैल को पार्टी के बहाने दोनों आरोपी राहुल को शहर से बाहर सतनवाड़ा स्थित पावर हाउस के मैदान में ले गए, जहाँ पहले उसे शराब पिलाई गई, फिर चाकू से हमला कर और पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को जलाकर पहचान छुपाने का प्रयास किया गया।
पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर दोनों आरोपियों को 29 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त वाहन, हत्या में इस्तेमाल चाकू, मृतक का जला हुआ मोबाइल और कपड़ों की राख सहित अन्य सामग्री भी जब्त की गई है।
इस खुलासे में निरीक्षक रत्नेश सिंह सहित थाना देहात की पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य किया। एसपी शिवपुरी ने टीम को नगद इनाम देने की घोषणा की है।
मुख्य भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मी:
निरीक्षक रत्नेश सिंह, उपनिरीक्षक जेबी सिंह वैश, प्रियंका शुक्ला, धर्मेन्द्र जाट (प्रभारी सायबर सेल), सउनि विनोद सिंह गुर्जर समेत कुल 25 से अधिक पुलिसकर्मियों की तत्परता से यह सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश संभव हो सका।