सांसद कप खेल प्रतियोगिता आज से शुरू, जिलेभर में युवाओं में उत्साह



शिवपुरी, 30 जनवरी 2025 – केन्द्रीय संचार एवं पूर्वाेत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देशानुसार सांसद कप खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन आज से शुरू हो गया। यह प्रतियोगिता 9 फरवरी तक चलेगी, जिसमें जिले के समस्त विकासखंडों और जिला मुख्यालय स्तर पर विभिन्न खेलों का आयोजन होगा।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, प्रतियोगिता ग्रामीण अंचल में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। खेल आयोजन के तहत –

30-31 जनवरी: कॉलेज मैदान, इंडोर स्टेडियम मनीपुरा (कोलारस)

31 जनवरी-1 फरवरी: सिकन्दपुर पॉवर हाउस के पास (नरवर)

2-3 फरवरी: छत्रसाल स्टेडियम (पिछोर), आउटडोर स्टेडियम (खनियाधाना)

4-5 फरवरी: इंडोर स्टेडियम मनीपुरा, सी.एम.राईस स्कूल (बदरवास)

6-7 फरवरी: पोलोग्राउंड (शिवपुरी)

8-9 फरवरी: जिला स्तरीय प्रतियोगिता (पोलोग्राउंड, शिवपुरी)


इस खेल महाकुंभ से ग्रामीण एवं शहरी युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post