शिवपुरी पुलिस ने हाईवे लूट का 24 घंटे में किया पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार


शिवपुरी। जिले की सुभाषपुरा थाना पुलिस ने हाईवे पर हुई बड़ी लूट का 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर लुटेरों के गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट का माल बरामद कर लिया है, जिसमें एक महिंद्रा पिकअप, एक स्विफ्ट कार और 18 कट्टे लहसुन सहित कुल 20,86,000 रुपये का मशरूका शामिल है।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने हाईवे पर एक ट्रांसपोर्ट वाहन को घेरकर उसमें भरा माल लूट लिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे, लेकिन सुभाषपुरा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आधुनिक तकनीकों और मुखबिरों की मदद से 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की सतर्कता से बड़ी सफलता

शिवपुरी एसपी के निर्देशन में पुलिस टीम ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए घेराबंदी की और आखिरकार सफलता प्राप्त की। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है, जिससे और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

आरोपियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूट में शामिल सभी अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए हाईवे पर गश्त और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।

समाज में बढ़ेगा विश्वास

शिवपुरी पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से न केवल अपराधियों में भय पैदा होगा, बल्कि आमजन का कानून-व्यवस्था में विश्वास भी मजबूत होगा। पुलिस की इस सफलता पर जिलेभर में सराहना की जा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post