लावारिस_शहर -36*✒ *👉"निर्बल को न सताइए,जाकी मोटी हाय...!"* (अतिक्रमण के नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना से बना गरीब का मकान ढहाकर पीठ थपथपाता प्रशाशन..

 


✒*#लावारिस_शहर -36*✒

*👉"निर्बल को न सताइए,जाकी मोटी हाय...!"*  

(अतिक्रमण के नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना से बना गरीब का मकान ढहाकर पीठ थपथपाता प्रशाशन...)

(✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻 *(✒बृजेश तोमर✒)*✍🏻  

===================  

*👉सरकारी हुक्मरानों ने सुभाषपुरा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने एक गरीब के आवास पर बुलडोजर चला ध्वस्त कर लाखो रुपये की जमीन मुक्त कराने का दावा किया और खुद को महिमामंडित करते हुये पीठ थपथपाई....

💪बधाई हुकुम,आपके इस एहसान को तो शिबपुरी की नस्ले याद रखेगी...!बधाई...!

👉एक गरीब को बेघर कर ,एक सेवानिबृत पुलिस अधिकारी को मुक्त सरकारी जमीन का तोहफा भेंट करने के लिये बधाई...!

👉रोते-बिलखते घरधनी को जबरन घर से बाहर निकालकर सरकारी जमीन में बना एक आशियाना ढहाना भला कोई कम साहस का काम था..।बधाई..

👌वाकई आपने बड़ा काम किया है जिसके लिये आप सब जांवाजो का नागरिक अभिनंदन होना चाहिये...!

👉हुजूर,मन मे एक बात कौंध रही थी कि आपकी पैनी नजर गरीब के झोपड़े तक तो पहुच गयी,मगर उन्हें हजारों हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण हुई चरनोई भूमि,वाटर शेड के तालाब,सरकारी जमीनों पर कब्जे नजर नही आये...?

👉हुजूर,शहर के चौराहे से गुजरे मुख्य मार्ग पर धन्नासेठों के वो कब्जे नजर नही आये जो आप न्यायपालिका के हस्तक्षेप के बाद भी आज तक मुक्त नही करा सके जिनकी कीमत अरबो-खरबो में होगी...?जिनमें लाखो का व्यवसाय प्रतिदिन आपकी निगहबानी में हो रहा है..?

💫"वाह साहेब,जबर पे जोर नही,कमजोर पे हप्प-हप्प..."!गरीब की झुपड़िया आपको रास नही आई और धन्नासेठ आपको ह्र्दयप्रिय हे जो....???

खैर, समझ नही आये साहेब आपके दोहरे मापदंड...!

हमने तो सुना था कि

⚡"निर्बल को न सताइए,जाकी मोटी हाय..

⚡बिना जीव की हाय से,लोहा भस्म हुई जाये...!!

कही सुनी माफ करियो...!

"राम-राम पहुचे जी...!!*  

*खुदा खैर करे...!!!*  


✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻  

✒ *नाचीज- बृजेश सिंह तोमर*✒  

(वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज चिंतक)  

*सम्पादक-www.khabaraajkalnews.com*  

*📲7999881392*

*📲9425488524*

✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻

Post a Comment

Previous Post Next Post