मारपीट के मामले में विवेक राजावत व उसके 2 पुत्रो सहित पत्नी व दोनो पक्षो पर FIR दर्ज




शिवपुरी-खबर शहर कोतवाली थानांतर्गत बडोदी स्थित आस्था क्रेन के पास निवासरत फरियादी रेखा अग्रवाल पत्नी मनोज अग्रवाल ने कोतवाली थाना में दर्ज FIR में बताया पड़ोस में रहने वाले विवेक राजावत गंदी-गंदी माँ बहिन की गालिया  दे रहा था सुबह सुबह विवाद शांत हो गया था। फिर शाम को मेरे देवर शिवा अग्रवाल और मुकेश अग्रवाल को रुपयों की बात को लेकर विवाद हो गया और मेरे दोनो देवर मुकेश व शिवा अग्रवाल को विवेक राजावत और उसके दोनो  पुत्र पवन और अजीत राजावत ने पत्थर हाथो मे  पकडकर जमीन पर पटक लिया और जमकर मार-पीट करदी उसकी पत्नी सरिता राजावत ने गले पर पैर रखकर दवा दिया। उसको बचाने देवर शिवा आया तो उसकी भी मारपीट कर दी दोनो के यहां गम्भीर चोट के निशान है कोतवाली पुलिस ने  भारतीय न्याय सहिंता 2023 की धारा (BNS)296, 115(2), 118 (1), 351 (2) व 3 (5)  धाराओ में मामला दर्ज कर मेडिकल जाँच के लिये दोनो पक्षो को जिला चिकित्सालय भेज दिया है  झगड़े में दोनों पक्षो के यहाँ चोट आई है खबर लिखे जाने तक  पुलिस ने दोनों पक्षो पर मामला दर्ज कर लिया है। 

*विवेक राजावत कौन है.?*

सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार विवेक राजावत पूर्व में crpf में नोकरी करता था कई वर्षों से  नौकरी छोड़ आया है विवेक शराब का आदि झगड़ालू प्रवत्ति का है एवं अवैध धंधो में लिप्त बताया जा रहा है। पूर्व से पड़ोस में रहने वाले अग्रवाल परिवार के लोगो को परेशान करता आ रहा है जब ये crpf में पदस्थ था जब भी फरियादी रेखा अग्रवाल crpf के अधिकारियों से शिकायत भी कर चुकी है जिसपर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विवेक  राजावत के खिलाफ कारवाही कर हिदायत दी गई थी। रेखा अग्रवाल की सास ने बताया चाहे जब भी छतपर बन्दूक लेकर आजाता है और हमे जान से मारने की धमकी देता रहता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post