SHIVPURI वैश्य महासम्मेलन शिवपुरी ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गुड़ी पड़वा पर्व



 वैश्य महासम्मेलन जिला शिवपुरी द्वारा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नव संवत्सर को बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन म प्र के प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल एवं संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र जैन खतौरा ने कहा कि समस्त सनातनियों एवं वैश्य बंधुओं द्वारा गुड़ी पड़वा पर्व हिंदू नव वर्ष के रूप में मनाया जाता है । एवं वैश्य महासम्मेलन द्वारा गुड़ी पड़वा पर्व को वैश्य दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।




 जिला अध्यक्ष सिंघई अजीत जैन एवं कार्यक्रम प्रभारी कमलेश बांसल व दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि हिंदू नव वर्ष को धूमधाम से मनाने एवं हमारी भारतीय संस्कृति को सहेजने हेतु प्रातः 10:00 बजे वैश्य बंधु स्थानीय माधव चौक चौराहे पर एकत्रित हुए एवं सनातन परंपरा के अनुसार सभी के माथे पर चंदन का तिलक लगाकर आत्मीय सत्कार के साथ हिंदू नव वर्ष मनाया गया एवं माता के मंदिर पर मिष्ठान्न वितरित किया। नगर वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र जैन खतौरा, युवा संभाग प्रभारी दुर्गेश गुप्ता, महिला संभागीय अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अनिल ड़ेंगरे, जिला अध्यक्ष सिंघई अजीत जैन, कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, संरक्षक श्री राकेश गुप्ता, जिला महामंत्री एवं कार्यक्रम प्रभारी श्री कमलेश बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तरुण अग्रवाल, मुकेश जैन पत्रकार, नरेंद्र जैन फ़ोटोग्राफर ,मनोज जैन अलमारी, उमाशंकर गुप्ता खल वाले, सहित बड़ी संख्या में वैश्य बंधु उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post