शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन हो कहीं कोई घटना न हो,प्रशासन और पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च





ग्राम करारखेड़ा में निरीक्षण के लिए पहुंचे कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक


शिवपुरी, 13 नवंबर 2023/ निर्वाचन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। इसके लिए प्रशासन और पुलिस की टीम सतर्क होकर काम कर रही है। अभी गत दिवस पिछोर के ग्राम करारखेड़ा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रीतमसिंह लोधी के गत दिवस ग्राम करारखेडा में जनसम्पर्क के दौरान ग्राम वासियों एवं प्रत्याशी प्रीतम लोधी के समर्थकों के साथ आपस में विवाद की स्थिति निर्मित हुई, सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पिछोर थाना प्रभारी ग्राम करारखेडा पहुंचे एवं ग्राम करारखेडा में विवाद की स्थिति को नियंत्रित किया। 
जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। ग्राम में पर्याप्त मात्रा में केन्द्रीय सुरक्षाबल एवं स्थानीय पुलिस बल को सुरक्षार्थ तैनात किया गया। पुलिस प्रशासन की टीम ने फ्लैग मार्च निकाला। 
उन्होंने एसडीएम के साथ निरीक्षण किया और निर्देश दिए हैं कि शांति व्यवस्था बनी रहे। सतर्क रहकर टीम काम करें। एफ एस टी टीम भी सतत निगरानी करे। घटना के संबंध में थाना पिछोर में प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post