अब 14 नवम्बर तक वितरित की जा सकेंगीं मतदाता पर्चियाँ

 विधानसभा आम निर्वाचन-2023

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बढ़ाई अवधि

शिवपुरी, 10 नवम्बर 2023/ मतदाता सूचना पर्ची के वितरण के लिये दो दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है। अब 13 व 14 नवम्बर को भी मतदाता पर्चियां वितरित की जा सकेंगीं। पहले इसके लिए 12 नवंबर अंतिम तिथि निर्धारित थी। विभिन्न जिलों द्वारा मतदाता सूचना पर्ची के वितरण के लिये समय बढ़ाने की मांग की गई थी। इस आधार पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा मतदाता पर्ची वितरण के लिये समय बढ़ाया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी ने बढ़ी हुई अवधि का लाभ उठाकर शतप्रतिशत मतदाताओं तक मतदाता सूचना पर्ची पहुँचाने के निर्देश रिटर्निंग अधिकारियों सहित सभी संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने मतदाता पर्चियाँ वितरित कर रहे सभी बीएलओ को भी आगाह किया है कि वे अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर संबंधित मतदाताओं को बढ़ी हुई अवधि के भीतर मतदाता पर्चियों का वितरण सुनिश्चित करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post