वैश्य महासम्मेलन के गरबा डांडिया रास महोत्सव में प्रतिभागियों ने दिखाया जोश

 


वैश्य महासम्मेलन गरबा डांडिया रास महोत्सव शिवपुरी


-  पंखुड़ी गरबा डांडिया में उत्साह से बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग


-  माता रानी की महाआरती के साथ-साथ हुआ गरबा डांडिया रास

शिवपुरी | शिवपुरी के वैश्य महासम्मेलन द्वारा होटल नक्षत्र गार्डन में गरबा डांडिया रास महोत्सव 2023 पंखुड़ी का आयोजन किया गया। इस मौके पर यहां पर उत्साह के साथ सभी प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस गरबा डांडिया रास महोत्सव के दौरान माता की महाआरती व गरबा डांडिया रास में प्रतिभागियों ने भाग लेते हुए जोश के साथ इस आयोजन में शिरकत की। इस मौके पर महिला शक्ति ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।




इस गरबा डांडिया रास महोत्सव के दौरान वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारीगण प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र जैन खतौरा, संभागीय अध्यक्ष महिला इकाई ज्योति अनिल डेंगरे, जिला अध्यक्ष अजीत जैन, महिला इकाई अध्यक्ष रेखा अग्रवाल, युवा इकाई  अध्यक्ष लवलेश जैन चीनू, युवा ईकाई संभाग प्रभारी दुर्गेश गुप्ता, संभागीय मीडिया प्रभारी रंजीत गुप्ता, महिला इकाई संभागीय महामंत्री रेनू अग्रवाल, जिला प्रभारी सुभाष खंडेलवाल, कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, जिला प्रभारी युवा अजय गुप्ता, संरक्षक सिद्धार्थ लढ़ा, संरक्षक एवं पार्षद गौरव सिंघल, संगठन मंत्री सूरज जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारती राजू जैन, उपाध्यक्ष अतुल कुमार जैन, प्रचार मंत्री प्रवीण गोयल, समाजसेवी मोहित अग्रवाल, महिला उपाध्यक्ष बबीता अग्रवाल, महिला मीडिया प्रभारी तरुणा गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमन अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तरुण अग्रवाल, महामंत्री कमलेश बंसल, हिमांशु अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

इस मौके पर वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री भारत अग्रवाल ने कहा कि महिला शक्ति का यहां पर उत्साह से भाग लेना यह बताता है कि देश की महिलाओं में कितना उत्साह है। उन्होंने सभी महिलाओं का उत्साह वर्धन किया। संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र जैन खतौरा ने भी सभी प्रतिभागियों को उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि इस तरह की आयोजन भारत की संस्कृति और एकता को बढ़ावा देते हैं। 

कार्यक्रम की सफलता के बाद आभार प्रदर्शन जिला अध्यक्ष अजीत जैन सिंघई द्वारा व्यक्त किया गया। यहां पर भाग लेने वाले प्रतिभागियों को इस गरबा डांडिया रास Whisper में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए। इसके अलावा स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए।




गरबा में यह रहे विजेता-

बेस्ट कपल डांडिया डांस विजेता - मिस्टर एंड मिसेज मोहित खंडेलवाल 

बेस्ट कॉस्ट्यूम फीमेल-  ज्योति भारद्वाज 

बेस्ट डांडिया डांस - नैंसी गुप्ता , बेस्ट डांडिया डेकोरेशन - टीना गुप्ता 

बेस्ट ग्रुप फर्स्ट प्राइज विजेता-  पंखुड़ी ग्रुप 

सेकंड प्राइज विजेता - ग्लेटर  स्टार ग्रुप 

थर्ड प्राइज विजेता -  रंगीला ग्रुप, कार्यक्रम की शानदार एंकरिंग ग्वालियर से आई हुई आशिता जुनेजा एवं शानदार मंच संचालन तरुण अग्रवाल शिवपुरी द्वारा किया गया । कोरियोग्राफर रिचा गुप्ता और रंग इवेंट के राहुल शिवहरे डीजे का शानदार परफॉरमेंस रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post