ग्वालियर-चंबल संभाग की कलेक्टर कॉन्फ्रेंस कल , विभिन्न विभागों की विस्तार से की जायेगी समीक्षा

  


ग्वालियर-चंबल संभाग 

शिवपुरी| ग्वालियर-चंबल संभाग की कलेक्टर कॉन्फ्रेंस 3 मार्च शुक्रवार को प्रात: 10.30 बजे से संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। बैठक के प्रथम सत्र में राजस्व विभाग के अंतर्गत विकास यात्रा, नामांतरण, सीमांकन, बटवारा, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना, वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में परिवर्तन करने की कार्रवाई एंव पीएम किसान सम्मान निधि की समीक्षा की जायेगी।

संभागीय आयुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक का द्वितीय सत्र दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। जिसमें पुलिस विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग से संबंधित कानून व्यवस्था, विभिन्न त्यौहार एवं मेलों को दृष्टिगत रखते हुए की गईं तैयारियाँ, भू-माफिया के विरूद्ध कार्रवाई, बाल अपराध की रोकथाम, महिला सुरक्षा, नशा मुक्ति,  अत्याचार निवारण अधिनियम की समीक्षा की जायेग

बैठक का तृतीय सत्र दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें नगरीय विकास, सामाजिक न्याय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, सामाजिक न्याय विभाग तथा ऊर्जा विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की जायेगी। 

बैठक का अंतिम सत्र शाम 5 से 6 बजे तक रहेगा। इसमें ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा जिले में किए गए नवाचार के संबंध में चर्चा की जायेगी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सीईओ जिला पंचायत, उपायुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग सहित विभागीय अधिकारी शामिल रहेंगे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post