SHIVPURI: तात्या टोपे समाधि से निकाली गई कर्नल गुरबख्श सिंह ढिल्लों की सोलवीं पुण्यतिथि पर पैदल यात्रा

 





शिवपुरी:- प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 6 फरवरी कर्नल गुरुबख्श ढिल्लन की 16 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर समाजसेवी संस्था बीपीएम जयहिंद मिशन व संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट के द्वारा पैदल यात्रा तात्या टोपे समाधि से आज निकाली गई। 





बीपीएम जय हिंद मिशन के अध्यक्ष जेलर वीएस मौर्य व संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ कपिल मौर्य एवं श्रीमती माया मौर्य ने बताया कि शहीदों की शहादत को याद रखते हुए प्रतिवर्ष देशभक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए पैदल मशाल यात्रा निकाली जाती है 




इसी क्रम में आजाद हिंद फौज के सिपाही नायक रहे कर्नल गुरबख्श ढिल्लन की आज 6 फरवरी को सोलवीं पुण्यतिथि पुण्यतिथि के अवसर पर संस्था के द्वारा तात्या टोपे समाधि राजेश्वरी रोड से पैदल मशाल यात्रा निकाली गई जो अस्पताल चौराहा, कोर्ट रोड होते हुए माधव चौक चौराहे से निकलकर गुरुद्वारा, झांसी तिराहा, झांसी रोड होते हुए ग्राम हातोद स्थित कर्नल गुरुबख्श ढिल्लन की समाधि स्थल पर पहुंचकर संपन्न होगी। 



इस अवसर पर पैदल मशाल यात्रा का नगर में अनेकों स्थानों पर जगह-जगह स्वागत किया गया,शहर के वीर सावरकर पार्क के समीप सेसई मिष्ठान के द्वारा जबकि हवाई पट्टी के सामने समाजसेवी गुड्डा खान के द्वारा अपने साथियों के साथ पैदल यात्रा का माल्यार्पण करते हुए यात्रा में शामिल सभी लोगों का सम्मान किया गया साथ ही सभी मशाल यात्रा में शामिल धावकों के लिए यहां स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post