शिवपुरी: कोविड रोगी घर से बैठे ही ले चिकित्सकों से परामर्श- सीएमएचओ, कोरोना से पीड़ित होम क्वारनटाईन रोगी इन नम्बर पर बात कर सकते है



शिवपुरी| भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी और शिवपुरी जिले के चिकित्सकों द्वारा घर बैठे ही चिकित्सा परामर्श देने का अभिनव प्रयोग किया है। कोरोना रोगी मोबाइल फोन के माध्यम से अपनी स्वास्थ्य समस्याओं का निशुल्क उपचार परामर्श पा सकेंगे। इस प्रयोग से ऐसे कोरोना से पीड़ित व्यक्ति जो होम क्वारनटाइन है उन्हें बहुत सहयोग प्रदान होगा।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना से पीड़ित होम क्वारनटाईन में रह रहे रोगी छोटी-छोटी स्वास्थ समस्याओं को लेकर काफी चिंता ग्रस्त रहते हैं जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है इसलिए ऐसे रोगी अपने घरों से बाहर ना निकले और उन्हें घर बैठे ही मोबाइल के माध्यम से निशुल्क चिकित्सा परामर्श प्राप्त हो जाए। इस उद्देश्य से भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से शिवपुरी जिले के चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क टेलीमेडिसिन का एक अभिनव प्रयोग किया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति डॉक्टर से अपने स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सा सलाह लेना चाहता है तो वह रोगी किसी भी डॉक्टर को कॉल करके अपनी समस्या का निदान पूछ सकता है। रेड क्रॉस सोसाइटी शिवपुरी का प्रयास है कि इसके माध्यम से रोगी पीड़ित व्यक्ति को चिकित्सा के संबंध में जानकारी और इलाज उपलब्ध हो सके इस हेतु इन सभी चिकित्सकों की सहमति से इस कार्य को प्रारंभ किया जा रहा है।

कोरोना से पीड़ित होम क्वारनटाईन रोगी इन नम्बर पर बात कर सकते है


डॉ. पी.एल.गुप्ता मो.9425336921, डॉ.डी.के.बंसल 7999758470, डॉ.सी.एम.गुप्ता 9406570709, डॉ. निसार अहमद 9425137586, डॉ.एम.डी.गुप्ता 9425136714, डॉ.एस.पी.एस.रघुवंशी 9425136099, डॉ.विष्णु गुप्ता 7999687735, डॉ.भगवत बंसल 9425488787. डॉ.रत्नेश जैन 9425136090, डॉ.सुशील वर्मा 9827277414, डॉ.पी.डी गुप्ता 9425489416, डॉ.सुनील तोमर 9425111263, डॉ.प्रवीण कुरेशिया 9755005300, डॉ.ऐश्वर्य गुप्ता 8770159559, दीपक गौतम 9910606310, डॉ.यश गौतम 9568470000, डॉ.जी.डी.अग्रवाल 9425429419, डॉ.पी.के.खरे 9425490161, डॉ.शरद कुमरा 9425136118, डॉ.वीना कुमरा 9425429818, डॉ.राजकुमार ऋषि ईश्वर 9425489592, डॉ.अनूप गर्ग 9977919047, डॉ.सुनील कुमार 7879862241, डॉ.चंद्रशेखर गुप्ता 9827562241, डॉ.आर.एस.गुप्ता 8269913500, डॉ.दिनेश अग्रवाल 8223948158 शामिल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post