शिवपुरी- अनुविभाग करैरा अंतर्गत संचालित पेट्रोल पम्प के संचालक अपने पेट्रोल पंप में इतना डीजल एवं पेट्रोल रिजर्व स्टाक में हमेशा रखना सुनिश्चित करेंगे

  



शिवपुरी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने नगर परिषद नरवर के आम निर्वाचन 2022 में उपयोग होने वाले वाहनों की आवश्यकता एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अनुविभाग करैरा अंतर्गत संचालित होने वाले प्रत्येक पेट्रोल पम्प को आदेशित किया है कि वह अपने पेट्रोल पंप में 1000 लीटर डीजल एवं 500 लीटर पेट्रोल रिजर्व स्टाक में हमेशा रखना सुनिश्चित करें।

उक्त रिजर्व स्टॉक का निस्तारण अद्योहस्ताक्षरकर्ता, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी के निर्देश पर ही किया जाएगा। इस आदेश में किसी प्रकार की शिथिलिता, अवहेलना करने पर निर्वाचन नियमों एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक, दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश शिवपुरी अनुविभाग करैरा समस्त पेट्रोल पंपों पर 09 मार्च 2022 तक प्रभावशील रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post