मध्यप्रदेश - सर्किल जेल शिवपुरी एवं अधीनस्थ आने वाली जेलों के लिए चयनित अभ्यर्थी 28 फरवरी को आवश्यक रूप से अपने दस्तावेज जमा कराये

 

सर्किल जेल शिवपुरी


शिवपुरी| मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल द्वारा आयोजित चयन परीक्षा वर्ष 2020 में प्रहरी पद के लिए चयनित अभ्यर्थी जिन्हें शासन द्वारा सर्किल जेल शिवपुरी एवं अधीनस्थ आने वाली जिला जेल गुना, अशोकनगर एवं सब जेल पोहरी, कोलारस, पिछोर, करैरा, चांचौडा हेतु चयनित किया गया है, वे 28 जनवरी को आवश्यक रूप से अधीक्षक, सर्किल जेल शिवपुरी के कार्यालय में आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थिति दें।

सर्किल जेल के जेल अधीक्षक श्री विदित सिरवैया ने बताया कि मध्यप्रदेश सिविल सेवा (सेवा की सामान्य शर्ते) नियम 1961 के नियम 8(1) के अंतर्गत प्रहरी पद पर सर्किल जेल शिवपुरी एवं अधीनस्थ आने वाली जिला जेल गुना, अशोकनगर एवं सब जेल पोहरी, कोलारस, पिछोर, करैरा, चांचौडा हेतु 17 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। 

संबंधित चयनित अभ्यर्थी 28 जनवरी को आवश्यक रूप से अधीक्षक, सर्किल जेल शिवपुरी के कार्यालय में निर्धारित आवेदन पत्र, अनुप्रमाणन प्रपत्र- 02 प्रतियां एवं (नमूना शपथ पत्र) अनुसार 1000 रुपये के स्टाम्प पर करारनामा तैयार कराकर जानकारी भरकर शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं जाति प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित छायाप्रतियों के साथ अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करें।

साथ ही जिला मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होकर स्वास्थ्य संबंधी चिकित्सीय प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करें, जिसमें आपकी निर्धारित ऊँचाई एवं सीने के माप का उल्लेख हो (महिला उम्मीदवार हेतु सीने की माप अपेक्षित नही) यदि आप उक्त पद पर नियुक्ति के इच्छुक नही हो तो तदानुसार लिखित में असहमति पत्र निर्धारित तिथि के पूर्व उपलब्ध कराए जिससे आपके स्थान पर अन्य चयनित अभ्यर्थी की नियुक्ति की कार्यवाही की जा सकें।

Post a Comment

Previous Post Next Post