संदेश यात्रा निकाल स्वदेशी का बताया महत्व ,शिवपुरी की बदरवास तहसील मे स्वदेशी संदेश यात्रा देख विदेशी कंपनियों के पसीने छूटे

 


शिवपुरी | स्वदेशी जागरण मंच: मध्य भारत प्रांत जिला शिवपुरी की बदरवास तहसील में बदरवास और खतौरा ग्राम में स्वदेशी संदेश यात्रा निकली जिसमे विदेशी कंपनियों को साफ़ चेतावनी देते हुए विदेशी कंपनिया भारत छोड़ो के नारे लगाये गए और इस स्वदेशी जन यात्रा में सभी व्यापारियों और खरीदारों से निवेदन किया गया कि वह लोग केवल स्वदेशी वस्तुए कि ख़रीदे तथा स्वदेशी वस्तुओ का ही उपयोग करे |

स्वदेशी सन्देश यात्रा निकलते समय सभी निम्न वर्ग के लोगो में इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और वालमार्ट, अमेज़न जेसी कई विदेशी कंपनियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कि और स्वदेशी वस्तुओ का ज्यादा से ज्यादा निर्माण करने और उनका अपने जीवन में सदेव उपयोग करने तथा दुसरो को भी उपयोग कराने का सन्देश दिया और चीनी एवं विदेशी कंपनियों का जड़ से बहिस्कार करने कि कि बात जनता क बिच रखी I 

Post a Comment

Previous Post Next Post