SHIVPURI: कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया कोलारस क्षेत्र के वैक्सीनेशन केंद्रों का निरीक्षण

 



शिवपुरी| जिले में दो दिवसीय वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की पूरी टीम इस महाअभियान के दौरान सक्रिय रही ताकि अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराया जा सके।

कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने भी क्षेत्र में भ्रमण किया और वैक्सीनेशन केंद्रों पर पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने स्टाफ से जानकारी ली। ग्रामीणों से चर्चा की और वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया।

मंगलवार को कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कोलारस के कई  गांवों में पहुंचे और वैक्सीनेशन केंद्रों का निरीक्षण किया। कोलारस के ग्राम रामपुर में टीम द्वारा किए गए कार्य की सराहना की और बधाई दी। उन्होंने टीम का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि इसी प्रकार यदि सभी सक्रिय होकर इस महाअभियान में अपनी ड्यूटी करेंगे तो हम लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। उन्हें जहां कहीं अव्यवस्था देखी वहां टीम को जरूरी निर्देश भी दिए।



 भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल उनके साथ थे। इसके अलावा आजीविका मिशन के परियोजना अधिकारी श्री अरविंद भार्गव सहित नोडल अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post