शिवपुरी: कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया कोलारस का भ्रमण, एसडीएम को खरीदी व्यवस्था पर निगरानी रखने के दिए निर्देश

 



शिवपुरी। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल ने बुधवार को कोलारस का भ्रमण किया। उन्होंने ग्राम सेसई सड़क और तेंदुआ का निरीक्षण किया और स्वसहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की। उनसे टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली और ग्रामीणों को शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए अपील भी की। 

सेसईसड़क में अभी तक 1083 और ग्राम तेंदुआ में 390 लोगों का टीकाकरण कराया जा चुका है।




 कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। महिलाएं स्वयं टीका लगवाएं और अपने परिवार व आसपास लोगों को भी प्रेरित करें। भ्रमण के समय अनुविभागीय अधिकारी कोलारस गणेश जायसवाल, आजीविका मिशन के जिला परियोजना अधिकारी अरविंद भार्गव, सीईओ जनपद एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने खरीदी केंद्र का भी निरीक्षण किया और खरीदी की व्यवस्थाएं देखी साथ में मौके पर उपस्थित एसडीएम को खरीदी व्यवस्था पर निगरानी रखने के निर्देश भी दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post